Sunday, March 4, 2012

I'll be all right

I'll be all right

तू है तो टेढ़ी मेढ़ी राहें
उलटी पुलटी बातें
सीधी लगती हैं

तू है तो झूठे मूठे वादें
दुश्मन के इरादे
सचे लगते हैं

जो दिल में तारे वारे दे जगा
वोह तू ही है तू ही है
जो रोते रोते दे हँसा
तू ही है वोही

जाने क्यों  दिल जानता है
तू है तो I'll be all right


सारी दुनिया एक तरफ है
एक तरफ है हम
हर ख़ुशी तो दूर भागे
मिल रहे  है गम

But when u smile for me
World seems all right


ये मेरी ज़िन्दगी पल में खिल जाये
जाने ज्यों दिल जानता है

तू है तो I'll be all right

No comments:

Post a Comment